रमजान ईद क्यूँ मनाई जाति है? क्या कारण है? आप जाणते हो? Ramjan Eid kyun manai jati hai ?

रमजान ईद क्यूँ मनाई जाति है? क्या कारण है? आप जाणते हो? Ramjan Eid kyun manai jati hai ?
# रमजान ईद के बारे मे जाणकारी !
आज हम रमजान के बारे मे जानेंगे जो की मुस्लिम समदाय के मुख्य त्योहर के रूप मे जाना जाता है .
इस्लाम मे रमजान के महिने को पाक महिना माना जाता हैं, भारत समेत पुरी दुनिया की मुस्लिम समदाय व्दारा अल्लाह की दी हर नेमत के लीए अल्लाह का शुक्र अदा किया जाता है ! 

# इबादत का महिना कहे जाणे वाले इस महिने की शुरुवात कब और कैसे हुईं?
रमजान इस्लामिक कॅलेंडर का 9 वा महिना है , और ये महिना कभी 29 तो कभी 30 दीन का होता हैं ! रमजान शब्द एक अरेबिक शब्द है जीसका अर्थ है चीलचीलाती गर्मी तथा सुका पण !
इस्लामिक विश्वास के अनुसार महिनेकी 27 वी रात को मोहोंमद सहाब कुराण नाजील हुईं थी . नाजिल याणी के अवतरित हुईं थी . और इस्लिये इस महिने मे कुराण को पढणा पुण्य का काम माना जाता है ! उनका कहना था इस महिने मे गर्मी होणे के कारण अरब वासियो को मोहम्मद साहाब ने पैगाम दिया की इस चीलचिलाती गर्मी से बचने के लिये आधिक समय घर मे बिताये !

#इस महिने मे मुस्लिम लोग उपवास रखते है , अरबी मे उपवास को स्वाम कहा जाता हैं ! फारसी मे उपवास को रोजा काहा जाता हैं , जो की हमारे देश मे सब फारसी शब्द का उपयोग करते है !
रमजान का ये महिना ईद के चांद के साथ खतम होता है, फिर शुरुवात होती है ईद-उल-फितर या मिठी ईद की !
इस महिने मे मुस्लिम लोग रोजा के आलावा रात मे तराभी की नमाज पढणा, जकात देना और दान धर्म करना आदी कामो पर द्यान दिया जाता है. इस्लीये इस महिने को नेकी और इबादत का महिना माना जाता है !

Comments